प्रयागराज, नवम्बर 12 -- जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गांधी अध्ययन मंडल की ओर से बुधवार को गांधी जन्म माह का समापन समारोह तथा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने पुस्तक मेले का उद्घाटन किया और विशिष्ट व्याख्यान दिया। पिछले एक माह में बापू के विचारों से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, आदर्शों एवं विचारों के प्रचार-प्रसार के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, सत्य, अहिंसा और सेवा की भावना को जागृत करना रहा। कार्यक्रम में प्रो. रतन कुमारी वर्मा, प्रो. काजल देव, प्रो. मीनाश्री यादव, प्रो. अंशुमाला मिश्रा, डॉ. अंकिता चतुर्वेदी, डॉ. प्रमा...