गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ परीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वेलनेस काउंसलर वर्निका त्यागी ने मासिक धर्म स्वच्छता एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर छात्राओं को जागरूक किया। तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन छात्राओं की एनीमिया जांच की। साथ ही एनीमिया के लक्षण, बचाव एवं संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी। पतंजलि से योगगुरु सुदर्शन ने छात्राओं को योग और प्राणायाम से एनीमिया से बचाव के उपाय बताकर योगाभ्यास कराया। वहीं, दूसरी तरफ यातायात उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों ह...