हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो.जया शर्मा के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। संगीत में अलंकारों की महत्ता विषय पर आधारित व्याख्यान के अंतर्गत प्रो.जया शर्मा ने संक्षिप्त में अपने विचार रखें। अतिथि डॉ.शम्पा चौधरी संगीत विभाग वीएमएलजी कॉलेज गाजियाबाद को अपना वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया। डॉ. शम्पा चौधरी ने कहा कि अलंकारों के माध्यम से सर्वप्रथम प्रशिक्षु को तैयार किया जाता है। अलंकार के नियमित अभ्यास से गायक के स्वर ज्ञान, लय एवं तकनीक में सुधार होता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने भाषण में संगीत को साधना एवं तपस्या माना। छात्राओं को संगीत के निरंतर अभ्यास के लिए प्...