रुडकी, अक्टूबर 6 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में सोमवार को विश्व निवेशक सप्ताह के तहत वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय साक्षरता का महत्व, धोखाधड़ी से बचाव और सावधानियां, निवेश करने और न करने योग्य बातें, सेवानिवृत्ति एवं कर योजना सुझाव मुख्य विषय रहे। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की ओर से स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सुनील कुमार ने कैपिटल मार्केट, स्ट्रक्चर ऑफ कैपिटल मार्केट, प्राइमरी एंड सेकेंडरी मार्केट, एसईबी आई आदि के बारे में विस्तार से समझाया। अंत में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने सुनील कुमार का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...