धनबाद, मार्च 20 -- धनबाद। भारतीय रिजर्व बैंक रांची कार्यालय के 90वें वर्ष पर बुधवार को एसएसएलएनटी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम व पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। राज्य के 90 शिक्षण संस्थानों में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, सतर्कता और वित्तीय जन-जागरुकता के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। मौके पर शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...