हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड कनखल में बुधवार को संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने छात्राओं को वन्देमातरम की ऐतिहासिक यात्रा की जानकारी दी। इसके बाद नन्दिनी त्यागी, जहानवी, आरजू, कावेरी आद्रिका, सजना, तन्नू आदि छात्राओं ने संविधान के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि आप भारत के नागरिक होने के नाते भविष्य में भारतीय संविधान के प्रमुख रक्षक होंगें। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने छात्राओं को भारतीय संविधान में निहित तथ्यों का स्मरण कराया। इस अवसर पर प्रो. शशि प्रभा, डॉ. राखी सिंह, डॉ. निमा राठी, प्रो. प्रीति आत्रेय, यासमीन अमीर, डॉ. प्रेरणा पाण्डेय, सुजाता शर्मा, नेहा रानी, अनुराधा शर्मा, शिखा गुप्ता आद...