गोपालगंज, जुलाई 11 -- - स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर स्कूलों में जल्द शुरू होगा टीकाकरण अभियान - जिले की 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों को लगाया जाएगा टीका गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर शिक्षा विभाग ने सभी निजी, सरकारी विद्यालयों और मदरसों में टीकाकरण सत्र आयोजित कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि संबंधित स्कूलों में एचपीवी टीकाकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। पिछले वर्ष 6 अक्टूबर से 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगाया जा रहा था। लेकिन, बीच में ...