अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। मानसखण्ड साइंस सेंटर में एक दिवसीय टिंकरिंग कार्यशाला हुई। कार्यशाला में छात्राओं को रोबोटिक्स, कोडिंग और नवाचार के गुर सिखाए गए। छात्राओं ने फन साइंस गैलरी, जलवायु परिवर्तन गैलरी, पारंपरिक चिकित्सा दीर्घा और तारामंडल का भ्रमण भी किया। कार्यशाला में जीजीआईसी की छात्राओं ने ऑब्जेक्ट फॉलोवर और कलर सॉर्टर, लाइन फॉलोवर जैसे स्मार्ट रोबोट्स का निर्माण कर सेंसर तकनीक और कोडिंग जैसे तकनीकी विषयों को सीखा। आईआर सेंसर, कलर डिटेक्शन आदि पर कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...