गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर की तरफ से एमबी गर्ल्स स्कूल चंद्रपुरी में रानी अब्बक्का छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तीसरे दिन बुधवार को छात्राओं को आत्मरक्षा, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट और योग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही छात्राओं से सामाजिक समरसता के विषय पर चर्चा कर सभी को समाज के बीच में चल रही कुरीतियों से बचने तथा सकारात्मक विमर्श की स्थापना के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. अंतिमा चौधरी, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री सिद्धार्थ, महानगर मंत्री तनिष्क शिशोदिया, रिशंक भारद्वाज, कुलदीप आर्य, तुषार बैसला, मोहित प्रजापति, आशीष सैनी, निमिशा गौड़, शालू सिंह, सलोनी सिंह, सपना यादव, तपस्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...