मऊ, जुलाई 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के नार्मल मैदान के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का गुरुवार को तहसीलदार अनीश सिंह ने निरीक्षण किया। तहसीलदार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भोजन या नाश्ते में मैदे का कोई भी चीज छात्राओं को न दे। बच्चियों को अच्छी शिक्षा के साथ समय पर भोजन और नाश्ता मुहैया कराने के निर्देश दिए। चेताया कि शिक्षा के प्रति किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें कुल 149 बालिकाओं में से 58 को आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा अध्ययन करते हुए पाया। उन्होंने बच्चियों को सही समय पर नाश्ता, पानी, भोजन आदि देने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने विद्यालय में तैनात वार्डेन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। चेताया...