हाथरस, अक्टूबर 2 -- छात्राओं को मुर्गा बनाने वाला शिक्षक संस्पेंड -(A) छात्राओं को मुर्गा बनाने वाला शिक्षक संस्पेंड -नवदुर्गा व्रत व पूजा करने पर जताता था इतराज -चार छात्राओं को स्कूल के अंदर मुर्गा बनाकर पीटा हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सासनी ब्लाक के संविलियन विद्यालय समामई में नवदुर्गा व्रत और पूजा करने से रोकने के मामले में बीएसए ने शिक्षक को संस्पेड कर दिया। शिक्षक ने चार छात्राओं को स्कूल के अंदर मुर्गा बनाकर पीटा था। समामई संविलियन विद्यालय में छात्राओं को मुर्गा बनाने को लेकर बजरंग दल के विभाग संयोजक हर्षित गौड़ ने अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी और पुलिस भी पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। उन्होंने तीस सितम्बर को स्कूल का...