बिजनौर, सितम्बर 28 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र हाजी मुहम्मदपुर उर्फ़ कोटकादर में मिशन शक्ति और सरकार द्वारा चलाई जा रही जागरूकता रैली निकली गई। कोटकादर के जामिया अरबिया इंटर कॉलेज, मे मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 व 8, 9, 10, 11, 12 की लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया। जिन्हें हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन नंबर 1076 मुख्यमंत्री, हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावरलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 साइबर हेल्पलाइन अन्य लाभकारी योजनायों से अवगत कराया गया। ग्राम कोटकादर थाना नगीना देहात चौराहा पर एंटी रोमिओ टीम द्रारा 30 सन्धिग व्यक्तियों को चेक किया गया। सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये। दुलारे मशीह स्कूल कोटकादर स्कूल जाकर छात्राओं से मिलकर उनसे वार्ता की गयी। सभी से समस्या संबध की बात की गयी। स्कूल के आसपास दुकान व सन्धिग व्यक्त...