मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- चुनार। नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा में मिशन शक्ति फेस-5 अभियान कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव व मिशन शक्ति यूनिट के सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रो. दिनेश कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किए। सीओ राव ने महिला हेल्पलाइन नंबरों 1090 एवं 112 का उपयोग करने की सलाह दी।मिशन शक्ति यूनिट के द्वारा 1090, 112,181,1098, 102,108 अन्य हेल्पलाइन नंबरों एवं महिलाओं को कानून से दिए गए अधिकारों एवं संरक्षण के संबंध में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया।संचालन डॉ. सबीहा नाज ने किया। इस मौके पर डॉ नीलम यादव, डॉ मधु तिवारी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ अनु सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...