बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। फरवरी माह में परीक्षाएं होंगी। छात्राओं को बोर्ड से स्वकेंद्र प्रणाली का लाभ मिलेगा इसमें केवल रेगुलर छात्राओं को शामिल किया जाएगा। प्राइवेट से फार्म भरने वाली छात्राओं के सेंटर दूसरे केंद्रों में जाएंगे। बोर्ड ने विगत पांच वर्षों में स्वकेंद्र रहे कॉलेजों का ब्यौरा मांगा है, इसमें देखा जाएगा कि किसी केंद्र पर कोई विवाद तो नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं और इसके लिए बोर्ड में तेजी से कार्य चल रहा है। केंद्र निर्धारण नीति आने के बाद जिले में परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं। विगत वर्षों से छात्राओं के केंद्र दूसरे कॉलेजो...