हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र की छात्राओं को जल्द डिग्री कॉलेज की सौगात मिलेगी। यह डिग्री कॉलेज जिले का पहला राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज होगा। इससे छात्राओं को अपना उज्जवल भविष्य बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के अथक प्रयास आखिरकार रंग ले आए। उन्होंने क्षेत्र की बालिकाओं के लिए जो राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का सपना देखा था वह पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने इस डिग्री कॉलेज की प्राथमिकता से मांग की थी। उनकी इस मांग को अमली जामा पहनाने के लिए अंतिम रूप से स्वीकृत मिल गई है। जल्द ही शाहाबाद नगरीय क्षेत्र में राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का सपना पूरा होगा। बालिकाओं को को एजुकेशन में शिक्षा पाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। वहीं निजी कॉलेजों में ज्यादा फीस देकर एडमिशन कराने और...