जमशेदपुर, मई 18 -- झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से प्रायोजित और प्रेझा फाउंडेशन के सहयोग से राज्य की गरीब, वंचित और सामाजिक रूप से पिछड़ी छात्राओं के लिए एएनएम नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को एक संगठित एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जाएगा। इसमें क्लासरूम आधारित पढ़ाई, नियमित मॉक टेस्ट, व्यावसायिक और संचार कौशल का प्रशिक्षण, समर्पित करियर काउंसलिंग और नि:शुल्क अध्ययन सामग्री दी जाएगी। यह 100 फीसदी आवासीय कार्यक्रम होगा, जिसमें छात्राओं को भोजन, आवास और अध्ययन से जुड़ी सभी सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएंगी। इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व कौशल को म...