हरिद्वार, सितम्बर 24 -- रोटरी क्लब की ओर से डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर तथा उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. सुजाता प्रधान ने छात्राओं और अभिभावकों को बताया कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन रहा है। यह बीमारी गर्भाशय से शुरू होती है और इसकी कोई निश्चित औषधि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण है, जिसकी व्यवस्था रोटरी क्लब की ओर से निशुल्क की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...