प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने समारोह का शुभारंभ किया। योग गुरु इंद्रभान को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक, डॉ. इभा सिरोठिया, डॉ. ममता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने योग पर जानकारी साझा की। डॉ. निशा खन्ना, डॉ. स्मिता, डॉ. दीपशिखा ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...