गोपालगंज, मई 29 -- - डॉक्टर ने बालिकाओं से कहा माहवारी है एक सामान्य जैविक प्रक्रिया उचित स्वच्छता से बचा जा सकता है अनेक स्वास्थ्य समस्याओं गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, गोपालगंज में बुधवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2025 के अवसर पर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को माहवारी से जुड़ी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषयक जानकारी देना था। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला, फिल्म प्रदर्शन और 'रेड डॉट चैलेंज जैसे रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को माहवारी से संबंधित भ्रांतियों को तोड़ने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ. कुमारी मंजू ने बालिकाओं को माहवारी से संबंधित समस्याओं, देखभाल, साफ-सफ...