प्रयागराज, सितम्बर 12 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के डॉ. राकेश पासवान और उनकी टीम ने छात्राओं को चिंता, अवसाद, नशा मुक्ति और परीक्षा फोबिया जैसी समस्याओं से निपटने की जानकारी दी। छात्राओं ने अपनी शंकाएं रखीं और विशेषज्ञों से समाधान भी जाना। कार्यक्रम का संचालन किरण राय और लता कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...