अमरोहा, नवम्बर 20 -- जोया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत डिडौली कोतवाली के महिला सुरक्षा दल शक्ति दीदी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सुरक्षा दल की बीट आरक्षी हेड कांस्टेबल अरुण्मा वर्मा ने बुधवार को सुशीला देवी इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देने वाले पत्रक वितरित किए। हेड कांस्टेबल अरुण्मा वर्मा ने बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताते हुए छात्राओं को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, अनजान लिंक व कॉल से दूर रहने तथा किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की घटना पर तुरंत पुलिस से संप...