लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश के आलोक में तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के आदेशानुसार जिले के सभी थानों द्वारा इस सप्ताह व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तीकरण, साइबर अपराध, भारतीय न्याय संहिता एवं अभया ब्रिगेड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इस क्रम में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग विद्यालयों का दौरा कर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सशक्तीकरण से जुड़े अधिकारों, सुरक्षा के उपायों और सरकारी सहायता तंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मा...