औरैया, सितम्बर 10 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अभियान के तहत वैदिक इंटर कॉलेज, दिबियापुर में मंगलवार को छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने छात्राओं को उच्च शिक्षा, व्यवसाय प्रशिक्षण और महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस विभाग से एसआई साधना यादव ने छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 101, 102, 108, 112, 100, 1098, 1076 के उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। डॉ. शिखा राजपूत और डॉ. विवेक राजपूत ने स्वास्थ्य विषयों जैसे एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर और मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर छात्राओं को जागरूक किया।...