काशीपुर, मई 8 -- जसपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं ने महिला उत्पीड़न की जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह के बारे में भी जागरूक किया। 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार किया। गुरुवार को एसआरआई जूहा में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी। यहां अधिवक्ता संदीप शर्मा, अजहरुद्दीन, प्रदीप कुमार, पीएलबी बीएस गौतम, मुनेश, लता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...