हापुड़, जुलाई 16 -- आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में शासन द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में भारत के लोकपाल द्वारा भ्रष्टाचार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने का आयोजन छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रो.मनीला रोहतगी द्वारा किया गया। यह फिल्म समाज से भ्रष्टाचार को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। युवा मन पर इस फिल्म का गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस आशय से उक्त फिल्म का प्रदर्शन, शासन द्वारा महाविद्यालयों में कराना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण से किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार एक प्रकार की बेईमानी या अपराध है, जो व्यक्ति या संगठन द्वारा किया जाता है। राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो.अमिता शर्मा ने लोकपाल के ऐतिहासिक एव...