रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। निर्मला कॉलेज में गुरुवार को करियर काउंसिलिंग सत्र में कॉलेज स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा की प्रबंधक दिव्या सिंह ने छात्राओं को बैंक परीक्षा की तैयारी पर जानकारी दी। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है, मैथ के लिए टिप्स, समय प्रबंधन और किताबों के चयन पर भी जानकारी दी। इससे पूर्व कॉलेज में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। शिक्षिकाओं और छात्राओं ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य डॉ सिस्टर ज्योति ने छात्राओं को गांधी जी के आदर्शों से अवगत कराया। मौके पर डॉ आफरीन खान, डॉ शोभा तिर्की, डॉ अंजली स्मिता, डॉ अनुभूति सिंह, डॉ पिंकी पांडे मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...