गढ़वा, अगस्त 14 -- कांडी। जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बुधवार को मझिगावां पंचायत में हरिहरपुर ओपी के पास स्थित आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह आश्रम विद्यालय जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने अध्यनरत छात्राओं को क्लास रूम में जाकर बेहतर नागरिक बनने के लिए और सर्वोच्च ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विदित हो कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह आवासीय बालिका विद्यालय वर्ग 6 से वर्ग 10 तक संचालित है। यहां पलामू प्रमंडल की आदिवासी छात्राएं अध्यनरत हैं। उनमें से कई आदिम जनजाति समूह से भी आती हैं। मौके पर बीडीओ राकेश सहाय, पंचायती राज प्रखंड कोऑर्डिनेटर उमंग कुमार पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी सहित विद्यालय की वार्डेन अनुभा टोप्पो सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...