पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐचोली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर लगाया। शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विद्यालय पहुंची। इस मौके पर सचिव ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास, समाज में उनकी भूमिका, बालिका सशक्तिकरण व राष्ट्र सशक्तिकरण, बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान का अधिकार देने की आवश्यकताओं पर चर्चा की। साथ ही छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, बालश्रम व पोक्सो अधिनियम की जानकारी दी। यहां कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सहित 161 बालिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...