सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला। समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर की उपस्थिति में राजकन्या उच्च विद्यालय, सरायकेला में हेल्थ एजुकेशन वीक के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को बाल विवाह रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव, महिला हेल्पलाइन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी। मौके पर डीएसडब्ल्यू ठाकुर ने महिला हेल्पलाइन (181) एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी हर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में प्रमुखता से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात डीएसडब्ल्यू ने सरायकेला प्रखंड के पांड्रा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...