गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू में मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता और वाणिज्य विभाग में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन विषयों पर संवेदनशीलता, तार्किकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के साथ भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आपराधिक कानूनों की जानकारी प्रदान करना था। नोडल अधिकारी प्रो. (मेजर) विनीता पाठक ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आपराधिक कानूनों की जानकारी केवल विधि के छात्रों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हर नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अन्याय का विरोध कर सके। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी एसपी...