सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर संवाददाता। छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के उद्देश्य से शनिवार को संकट मोचन महिला पीजी कॉलेज दोस्तपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा के उपायों और सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम उत्तम तिवारी और क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य युवतियों और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें हर चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम बनाना है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, दरोगा अनूप सिंह और सिपाही रिंकू गुप्ता ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण, ...