बहराइच, मई 27 -- फखरपुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अचौलियां समर कैंप में प्रतिभाग कर रही छात्राओं को स्काउट गाइड और रेडक्रास से संबंधित जानकारी दी गई। भारत स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त कल्लन इदरीसी ने छात्राओं को फर्स्ट एड के विषय में तथा स्टेचर बनाने और स्टेचर के मध्यम से घायल को किस प्रकार ले जाते हैं। इसकी पूर्ण जानकारी दी। हार्ट अटैक पड़ने पर किस प्रकार से सीपीआर तकनीक की सहायता से रोगी की जान बचाई जा सकती है इसका सजीव प्रदर्शन कराया। राशि सिंह और नेहा ने सही प्रकार से समझकर प्रदर्शन किया। स्काउट और गाइड किस प्रकार से आपदा और प्राथमिक चिकित्सा में अपना सहयोग दे सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दिया। प्रधानाचार्य रीतू सिंह ने कहा जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करना मानव सम्मान को बढ़ावा देना प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों ...