सिद्धार्थ, जनवरी 28 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चांद गर्ल्स इंटर कॉलेज टेऊवां ग्रांट में मंगलवार को मिश्रौलिया पुलिस की ओर से डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को फेक न्यूज और साइबर फ्रॉड से बचाव के गुर सिखाए गए। साथ ही साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स के कर्तव्यों के बारे में बताया। इसमें अफवाहों को रोकना, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फेक न्यूज को शेयर न करना और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतना शामिल रहा। साथ ही उन्हें साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की भी जानकारी दी गई और गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर दोस्त के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में भी बताया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह...