सहारनपुर, नवम्बर 21 -- श्री राम कृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति सामथ्र्य और संकल्प हब फॉर वूमेन योजना के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को प्रौद्योगिकी एवं सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा आज की छात्राएं भविष्य की नेतृत्वकर्ता हैं, उन्हें केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं बल्कि तकनीकी ज्ञान और सुरक्षा के प्रति भी सजग होना आवश्यक है। ममता वर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन को सरल और सुरक्षित बनाया है, लेकिन इसके उपयोग में सतर्कता भी आवश्यक है। कार्यक्रम में ऑनलाइन सुक्षा और महिला शक्तिकरण पर भी चर्चा की गई। इस दौरान राखी शर्मा, आशु कपिल, राजकुमारी, धलेंद्र कुमार और सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...