शामली, नवम्बर 22 -- शहर के श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को जन कल्याण योग सेवा ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विद्यालय की मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएंे दीं। शनिवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक, संरक्षक अरुण जैन, महासचिव कुलश्रेष्ठ सैनी, सचिव उमेश कुमार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग प्रशिक्षण सत्र रहा, जिसमें संरक्षक अरुण जैन तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने छात्राओं को विभिन्न सरल व प्रभावी योगासन, प्राणायाम और योग के दैनिक जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और स...