बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज में कला उत्सव में मंडल स्तर पर नाटक, शास्त्रीय संगीत गायन, दृश्य कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। विद्यालय की राज्य स्तर पर हॉकी में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में उतकृष्ट प्रबंधन के लिए प्रधानाचार्य डॉ. गुड्डी पाल व स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र स्वरूप, प्रबंधक अनिल गोयल, उप प्रबंधक केबी अग्रवाल, सुधीर गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...