गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरसीसीवी कॉलेज में मंगलवार को नवागंतुक छात्राओं के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. नीतू चावला, डॉ. संगीता सोलंकी, गीतांजलि खुराना और ब्रजेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों से समां बांध दिया। प्राचार्या ने छात्राओं का स्वागत करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। ब्रजेश मिश्रा ने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया। महिंद्रा कोचिंग के नितिन कात्यानी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी, जबकि यशोदा अस्पताल से डॉ. अनुश्री वर्तक ने कैंसर के बारे में जागरुक किया। शिक्षिका सीमा तेवतिया ने विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अंजू सिंह और नेहा माहेश्वर...