मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को चित्रकला विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। उदघाटन प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप, गृह विज्ञान विभाग से तबस्सुम तथा मेरठ से आए कलाकार अनस सुल्तान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यह कार्यशाला 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार चित्रकला की विभिन्न विधियां एवं प्रविधियां सिखाई जाएंगी तथा गृह विज्ञान के अंतर्गत पाक कला का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय कलाकार अनस सुल्तान ने छात्राओं को पेस्टल रंगों की तकनीकों का लाइव डेमोंसट्रेशन दिया और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा का...