पाकुड़, नवम्बर 2 -- महेशपुर। प्रखंड के खांपुर उच्च विद्यालय के छात्राओं को पश्चिम बंगाल के मनचले तीन युवकों के द्वारा छात्राओं का पीछा करते हुए परेशान करने गंदा इशारा करने एवं छात्राओं का रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने पर ग्रामीणों ने तीनों मनचलों को पकड़ कर तीनों का जमकर खबर लिया। ग्रामीणों ने छात्राओं के सामने ही तीनों युवकों को उठक बैठक कराते हुए दोबारा छात्रों को परेशान नहीं करने का सौगंध भी दिलाया। मनचलों के द्वारा छात्राओं से माफी मांगने तथा दोबारा उन लोगों को परेशान नहीं करने के सौगंध के बाद ग्रामीणों ने तीनों को छोड़ दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ पिछले चार दिनों से पश्चिम बंगाल के मुस्लिम समुदाय के तीन मनचले युवकों के द्वारा परेशान किया जाता था। तीनों मनचले बाइक संख्या डब्लू...