मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्राओं को ही नहीं पता कि शी बॉक्स क्या है? इस चिंताजनक स्थिति के बाद अब कॉलेजों में शी बॉक्स से जुड़े कितने मामले आए, इसका सर्वेक्षण होगा। यूजीसी ने बीआरए बिहार विवि समेत सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लैंगिक उत्पीड़न से जुड़े मामलों में सुस्ती पर विभाग सख्त है। कॉलेजों में कितने मामले दर्ज हुए और कितने का निबटारा हुआ, इसका रिकार्ड लिया जाएगा। मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में श्रम अधिकारी को इसका जिम्मा मिला है। यह जानकारी डीएम को उपलब्ध कराने के साथ ही महिला बाल विकास मंत्रालय के सी बॉक्स पोर्टल पर भी अपलोड होगी। 60 फीसदी से अधिक कॉलेज में छात्राएं अनजान सभी कॉलेजों को शी बॉक्स लगाना है, मगर स्थिति यह है कि 60 फीसदी से अधिक कॉल...