कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण (फेज-5.0) के तहत शनिवार को करारी थाना क्षेत्र के दिलसुख यादव इंटर कॉलेज जमदुआ (अषाढ़ा) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, महिला सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी परेशानी में पुलिस सहायता के लिए तत्पर है और शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090 और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई। कन्या सुमंगला, उज्ज्वला और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं का विवरण भी साझा किया गया। पम्पलेट वितरित कर छात्राओं को सशक्त और सुरक्षित जीवन...