श्रीनगर, फरवरी 17 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्रीकोट में सोमवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय पर अधिकांश लोग साइबर फ्राड का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों को डिजिटल अरेस्टिंग, फिशिंग लिंक, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर, एटीएम का सही इस्तेमाल करने, अपने ईमेल सहित सोशियल साइट्स पर गलत कंटेंट्स से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा एक भयंकर बीमारी के साथ युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मौके पर चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई मुकेश गैरोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...