हापुड़, नवम्बर 19 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति,सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, मिशन शक्ति फेस 5 के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम का आरंभ साहित्यिक सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर वसुधा ने नशा मुक्त भारत पर अपना वक्तव्य देते हुए किया। तत्पश्चात मिशन शक्ति फेस 5.0 की संयोजिका प्रो.मनीला रोहतगी ने प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी। नशा मुक्ति के लिए सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने छात्राओं को नशा के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। प्रो.जया शर्मा, प्रो.करुणा गुप्ता, डॉ.अलका सिंह, डॉ.मीनू कश्यप, विनीता पारस का सहयोग रहा।

ह...