बिजनौर, नवम्बर 6 -- धामपुर। एसबीडी कॉलेज में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत छात्राओं के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य वक्ता डॉ. साधना तिवारी, डीन एवं एसोसिएट प्रोफेसर, जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा तथा टेक्निकल एक्सपर्ट शिवानी रहीं। बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. विमला सिंह ने व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को नई तकनीकों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता डॉ. साधना तिवारी ने छात्राओं को आत्मविकास और स्मार्ट कार्यशैली के टिप्स दिए। प्राचार्या प्रो. पूनम चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना सिंह ने छात्राओं को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. कनक चौहान, डॉ. नीलम पाल, डॉ. सुषमा ...