फिरोजाबाद, जून 30 -- जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में छात्राओं को देख अश्लील गीत गाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। हर रोज युवक की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने इसकी शिकायत महिला उपनिरीक्षक से की थी। महिला उपनिरीक्षक शालू हमराहों के साथ में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें हाजीपुरा स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिकायत की कि वह ट्यूशन पढ़ने के लिए नगला बरी के निकट जाते हैं। ट्यूशन पढ़ने जाते हैं तो नगला बरी सर्विस रोड पर ट्रांसफारमर के आगे वाली गली पर खड़े रहने वाला एक लड़का अश्लील गाने गाता है तथा इशारे करता है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...