देहरादून, दिसम्बर 15 -- देहरादून। डंगवाल मार्ग स्थित भोर का तारा स्कूल (सेंट एग्नेस स्कूल) में पैनेशिया हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को आरोग्य सखी स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं और शिक्षिकाओं को स्त्री रोगों की जानकारी दी गई।स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कोहली ने किशोरावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के बारे में बताया।उन्होंने छात्राओं को जंक फूड और नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर पैनेशिया हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक रणवीर सिंह चौहान, डॉ. भूमिका चौहान, अस्पताल के प्रतिनिधि विकास रावत, सीपी नेगी और रोहित चंदेल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...