झांसी, नवम्बर 11 -- मिशन शक्ति फ़ेज़ 5 कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन झांसी संवाददाता। झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय ,झांसी में थाना नबाबाद मिशन शक्ति फ़ेज़ 5 कार्यक्रम" के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल ने छात्राओं से संवाद करते हुए महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सजग और आत्मनिर्भर रहने का संदेश दिया। एसएचओ ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, तथा अन्य उपयोगी नंबरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं के बीच पंपलेट वि...