मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से मंगलवार को मिठनपुरा स्थित एक स्कूल में सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर डॉ. स्मिता ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण व इलाज के बारे में बताया। कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए समय-समय पर पैप टेस्ट जरूरी है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए। नौ वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को दो डोज और 15 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को वैक्सीन की तीन डोज दी जाती है। क्लब की सदस्य गार्गी श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष नीरज कुमार, रोटेरियन बीएल लहरी, स्कूल की प्रचार्य सुमन सिंह समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...