लखनऊ, नवम्बर 12 -- इंदिरानगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित पंख करियर मेले में छात्राओं को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग समेत दूसरे रोजगार परक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। करियर मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार,सभासद कल्पना वर्मा और अंजलि सिंह ने किया। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यह करियर मेला छात्र छात्राओं में स्किल को निखारने में मददगार साबित हो रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या किरन सिंह ने सभी संस्थाओं के सदस्यों एवं अतिथियों को इस मेले के उद्देश्य से परिचित कराया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस,वीएलसीसी संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन हॉस्पिटैलिटी एंड रिटेल, महिंद्रा इंस्टीट्यूट, जूट फॉर लाइफ, दया...