चाईबासा, फरवरी 10 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 के द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा की स्नातक में पढ़ने वाली छात्राओं को इग्नू की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक समन्वयक डॉ अर्पित सुमन ने कहा इग्नू ने उन लोगों को शिक्षा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इग्नू ने शिक्षा और रोजगार के बीच का अंतर कम करने में मदद की है और लोगों को सफल होने के लिए उन्हें आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान किया। इस अवसर पर इग्नू की समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने कहा इग्नू यह सुनिश्चित करता है कि सबको बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिले। इग्नू ने सबसे वंचित और सबसे दूरदराज के छात्रों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी छात्र सहायता सेवाएँ प्रदान करने के लिए देश के सभी हिस्सों में अपने क्षे...